Quinton de Kock ने भारत की धरती में रचा इतिहास, जोस बटलर और मोहम्मद नबी के इस खास क्लब में मारी एंट्री

Updated: Thu, Dec 11 2025 21:02 IST
Image Source: X

मुल्लांपुर में खेले जा रहे दूसरे टी20 में क्विंटन डी कॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए खुद को जोस बटलर और मोहम्मद नबी के एक खास क्लब में शामिल कर लिया है। वह बतौर विदेशी खिलाड़ी भारत में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में टॉप-3 मे शामिल हो चुके हैं। 

गुरुवार (11 दिसंबर) को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में क्विंटन डी कॉक पूरी तरह अलग ही अंदाज़ में नजर आए। पहले टी20 में अर्शदीप सिंह की गेंद पर बिना खाता खोले आउट होने वाले डी कॉक ने इस मैच में मौका मिलते ही कमाल कर दिया।

डी कॉक को पारी की पहले ही ओवर में रनआउट से बचकर नई जान मिली और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। उन्होंने पावरप्ले में अर्शदीप और जसप्रीत बुमराह को जमकर रन दिए, वहीं अक्षर पटेल की गेंदों पर भी बेझिझक बाउंड्री निकाली। सिर्फ 26 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और एक छोर से लगातार आक्रामक बल्लेबाज़ी करते रहे।

उनकी इस पारी ने उन्हें एक खास क्लब में शामिल कर दिया है। डी कॉक बतौर विदेशी खिलाड़ी टी20 में भारत में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-3 में शामिल हो चुके हैं।

भारत में बतौर विदेशी खिलाड़ियों टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

  • जोस बटलर (इंग्लैंड) – 572 रन
  • मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) – 556 रन
  • क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका) – 529* रन

डी कॉक ने अपनी धुआंधार बल्लेबाज़ी में 46 गेंदों पर 90 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वहीं इस दौरान उन्होंने कप्तान एडेन मार्करम (29 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 46 गेंदों में 83 रन की तेज साझेदारी भी की। इसके अलावा डोनोवन फरेरा ( 30 रन, 16 गेंद) और डेविड मिलर (20 रन, 12 गेंद) ने भी तेज पारीयां खेली और टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

टीमें इस मैच के लिए

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यान्सेन, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एंगिडी, ओटनील बार्टमैन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें