अश्विन और राहुल का कोहली को लेकर बड़ा खुलासा, नॉन स्ट्राइक एंड पर रहकर गेंदबाजों की इस तरह से लगाते हैं क्लास

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

19 जून। विक्रम सताया के टॉक शो 'व्हाट द डक' में इस बार अश्विन और केएल राहुल मेहमान बनकर आए थे। इस टॉक शो में दोनों खिलाड़ियों ने कई राज से पर्दा उठाया और साथ ही कोहली को लेकर एक खास खुलासा भी किया है।

दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

अश्विन ने और केएल राहुल ने कोहली के एक खास बात के बारे में बात की और कहा कि कोहली स्लेजिंग करने में माहिर हैं और खासकर नॉन स्टाइक एंड पर रहकर गेंदबाजों को स्लेज करने का काम भी करते हैं।

केएल राहुल ने एक वाकया याद किया और कहा कि आईपीएल के दौरान जब मैं आरसीबी के लिए खेल रहा था तो दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाज क्रिस मॉरिस मुझे शॉर्ट गेंद डाल रहे थे और मैंने उनकी शॉर्ट गेंद पर चौका जड़ दिया।

जिसके बाद कोहली नॉन स्ट्राइक पर काफी एक्साइट हो गए और उन्होंने क्रिस मॉरिस को कुछ बातें बोल दी जिससे गेंदबाज और भी गुस्से में आ गया।

इसके अलावा केएल राहुल ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कागिसो रबाडा को स्लेज करते दिखें थे जिसके बाद वो मुश्किस में पड़ गए थे।

दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

अश्विन ने साउथ अफ्रीकी दौरे को याद करते हुए कहा कि रबाडा की गेंद पर मैनें 3 चौके जड़े जिसके बाद नॉन स्ट्राइक पर खड़े कोहली नो कागिसो रबाडा को उकसाना शुरू कर दिया था। 

इसके साथ - साथ अश्विन और केएल राहुल ने माना कि इस समय कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें