15 अगस्त। 18 अगस्त को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली के पीठ में दर्द थी जिसके कारण काफी देर कर टेस्ट मैच के चौथे दिन फील्डिंग करने नहीं पहुंचे थे।
ऐसे में कहा जा रहा है कि विराट कोहली तीसरे टेस्ट में तभी मैदान पर उतरेंगे जब तक वो पूरी तरह से फिट ना हो जाए। अगर 18 अगस्त से पहले तक विराट अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाएंगे तो भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में एक नए कप्तान के साथ मैदान पर उतर सकती है।
विराट कोहली अगर तीसरे टेस्ट से पहले तक फिट ना हो सके तो आर. अश्विन को भारतीय टीम की कप्तानी मिल सकती है।
गौरतलब है कि कोहली के फिट ना रहने पर आमतौर पर कप्तानी रहाणे को मिलती है लेकिन जिस तरह से रहाणे का फॉर्म अधर में ऐसे में अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी पर भारतीय टीम मैनेजमेंट विश्वास कर सकती है।
आपको बता दें कि अश्विन ने आईपीएल 2018 में कप्तानी की थी और अपनी कप्तानी से हर किसी पर प्रभाव डाला था। वैसे भी इस समय अश्विन अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से इंग्लैंड की धरती पर अच्छा प्रभाव डाले में सफल रहे हैं।
वैसे उम्मीद की जा रही है कि विराट कोहली तीसरे टेस्ट से पहले खुद को फिट कर लेंगे।