रविचंद्रन अश्विन की हुई टीम में वापसी, भारत में इस दिन खेलेंगे अपना पहला मैच

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

27 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन में तमिलनाडु का पहला मैच खेल सकते हैं। ये मुकाबला आंध्र प्रदेश के खिलाफ 6 अक्टूबर को एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 

अश्विन इस समय इंग्लैंड में हैं और वॉस्टरशयर के लिए काउंट्री क्रिकेट खेल रहे हैं और वह 1 अक्टूबर तक वापस भारत लौट आएंगे। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी और 7 अक्टूबर होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज भी उन्हें मौका मिलना मुश्किल है। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 22 अक्टूबर को होनी है। तो इससे पहले अश्विन के पास तमिलनाडु के लिए सीजन का पहला रणजी मैच खेलने का मौका है। 
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के एक शीर्ष अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि अश्विन अपनी टीम के रणजी मुकाबला खेलेंगे।दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें 

अश्विन ने काउंटी क्रिकेट में अपने पहले मैच में पांच विकेट लेने के बाद हाल ही में डरहम के खिलाफ 82 रन की शानदार पारी खेली। रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए तमिलनाडु में आने वाले कुछ दिनों में अपनी टीम का एलान कर सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें