भारत ने रविवार को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम इस मैच में दो बदलावों के साथ उतरी है। जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे हैं।
भारतीय टीम में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई को शामिल किया गया है। वहीं, कीवी टीम में जैकरी फाउल्क्स की जगह काइल जैमीसन को मौका मिला है।
टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। यह विकेट अच्छा दिख रहा है। रात में ओस पड़ेगी। हमने टीम में दो बदलाव किए हैं। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया है। जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई टीम में लौटे हैं।"
दूसरी ओर, कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा, "मुझे लगा कि हमने पिछले मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। हम पिछले मुकाबले से सीख लेकर उसे इस मैच में लागू करेंगे। नीशम खेलने वाले थे लेकिन अब नहीं खेल रहे हैं। जैकरी फाउल्क्स की जगह काइल जैमीसन टीम में आए हैं।"
टीम इंडिया पांच मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर चुकी है। ऐसे में मेजबान देश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा।
वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारत ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहला टी20 मैच 41 रन से, जबकि दूसरा मुकाबला 48 रन से अपने नाम किया था। ऐसे में कीवी टीम को सीरीज जीतने की उम्मीद कायम रखने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।
भारत ने जनवरी 2024 से अब तक 47 टी20 मुकाबलों में 42 जीते हैं। सिर्फ 4 ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से, न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के खिलाफ एक भी टी20 मैच नहीं जीता है। इस टीम ने 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 5 मुकाबले गंवाए, जबकि 3 मैचों का नतीजा नहीं निकला।
वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारत ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहला टी20 मैच 41 रन से, जबकि दूसरा मुकाबला 48 रन से अपने नाम किया था। ऐसे में कीवी टीम को सीरीज जीतने की उम्मीद कायम रखने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी।