IND vs AUS: क्या इंडियन प्लेइंग XI में होगी अश्विन की एंट्री? अहमदाबाद में होने वाला है World Cup Final

Updated: Sat, Nov 18 2023 12:47 IST
IND vs AUS: क्या इंडियन प्लेइंग XI में होगी अश्विन की एंट्री? अहमदाबाद में होने वाला है World Cup Fi (R Ashwin)

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल का मंच पूरी तरह से सज चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच ये मुकाबला 19 नवंबर, रविवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में अब इंडियन फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या फाइनल मैच के लिए इंडियन टीम (Indian Playing XI) में कोई बदलाव हो सकता है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं तो आपको बता दें कि हिटमैन (Rohit Sharma) अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकते हैं।

IND vs AUS फाइनल मैच में इंडियन प्लेइंग इलेवन में अश्विन को जगह मिल सकती है। दरअसल, इस महामुकाबले से पहले इंडियन टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खूब प्रैक्टिस की है। अभ्यास सत्र के दौरान रोहित स्लिप पर फील्डिंग करते नजर आए ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच के लिए जो पिच तैयार की जा रही है उसमें स्पिनरों को मदद मिलेगी।

यहां स्पिनरों के लिए मदद होगी तो ऐसे में अश्विन टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। अश्विन एक ऑफ स्पिनर है और ऑफ स्पिनर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को खूब परेशान करते हैं। ऐसे में अश्विन वॉर्नर और हेड की सलामी जोड़ी के काल बन सकते हैं। इतना ही नहीं, अश्विन एक अनुभवी गेंदबाज़ हैं और वह मिडिल ओवर में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किलों का कारण बन सकते हैं।

Also Read: Live Score

इसके अलावा अश्विन एक अतिरिक्त बल्लेबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं। ऐसे में ये सब संकेत हैं कि अश्विन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। गौरतलब है कि अश्विन ने विश्व कप 2023 में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है जिसमें उन्होने 10 ओवर गेंदबाजी करके महज 34 रन देकर एक विकेट झटका था। ये मैच इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था। यहां अश्विन ने कैमरून ग्रीन का विकेट चटकाया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम उनके सामने सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करती नजर आई थी। ये भी जान लीजिए कि अगर अश्विन टीम में जगह बनाते हैं तो मोहम्मद सिराज या सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप किया जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें