IND vs NZ: अश्विन 1 विकेट लेते ही छोड़ देंगे PAK के पूर्व कप्तान इमरान खान को पीछे,करेंगे कई दिग्गजों की बराबरी

Updated: Tue, Feb 18 2020 13:36 IST
Google Search

18 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ वैलिंग्टन में खेला जाने वाले पहले टेस्ट मैच में  भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास इस फॉर्मेट में विकेटों के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान को पछाड़ने का मौक होगा।  

अश्विन ने अब तक खेले गए 70 टेस्ट मैचों में 362 विकेट हासिल किए हैं। वह पहले टेस्ट में एक विकेट हासिल करते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इमरान खान से आगे निकल जाएंगे। इमरान ने अपने करियर में खेले गए 88 टेस्ट मैचों में 362 विकेट हासिल किए। 

पाकिस्तान के लिए टेस्ट में वसीम अकरम ने सबसे ज्यादा 414 विकेट हासिल किए हैं। 373 विकेटों के साथ वकार यूनुस दूसरे नंबर पर हैं। 

बता दें न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन का रिकॉर्ड शानदार रहा है। कीवी टीम के खिलाफ अब तक 5 टेस्ट में उन्होंने 45 विकेट चटकाए हैं। अगर पूरी सीरीज में वह 5 विकेट भी हासिल करते हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाद बन जाएंगे।  

अब तक बिशन सिंह बेदी (57), इरापल्ली प्रसन्ना (55) और अनिल कुंबले (50) जैसे दिग्गज गेंदबाज की ये कारनामा कर पाए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें