एलेस्टर कुक को अपनी इस खतरनाक गेंद से अश्विन ने किया आउट, कुक रह गए हक्का बक्का: VIDEO
28 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पूरी टीम 417 रन पर सिमट गई। जिसके कारण भारत ने इंग्लैंड पर 134 रन की बढ़त ले ली थी. दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से चरमरा गई है। यह खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में अबतक 3 विकेट खोकर 70 रन बनाए हैं। लाइव स्कोर
VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया
आउट होने वाले खिलाड़ी में एलिस्टेयर कुक, मोईन अली और जॉनी बेयस्टो हैं। भारत के गेंदबाजों ने शुरु हो सी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दबाव में रखा है जिसके कारण खुद अंग्रेज कप्तान कुक का संयम भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने जबाव दे गया।
इस वजह से धोनी नहीं जाएगें युवराज सिंह की शादी में शामिल होने, खुलासा
कुक को अश्विन ने अपनी ऐसी घूमावदार गेंद पर क्लिन बोल्ड किया जो इस टेस्ट मैच की सबसे बेहतरीन गेंद में से एक हैं। आपको बता दें कि अश्विन ने कुक को टेस्ट क्रिकेट में कुल 7 बार पवेलियन की राह दिखाई है।
BREAKING: क्रिकेट के भगवान सचिन ने खोया अपना सबसे बड़ा फैन, तेंदुलकर पर दुख का पहाड़ टूटा
गौरतलब है कि अश्विन ने एलेस्टियर कुक के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एड कवन को भी 7 बार पवेलियन की राह दिखाने में कामयाबी हासिल की है।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
यहां देखिए अश्विन के इस बेहतरीन गेंद को जिसने कुक को भेजा पवेलियन..