VIDEO: Rabada और Tim David की इस मजेदार भिड़ंत को देख आपको अपनी हंसी रोक पाना हो जाएगा मुश्किल

Updated: Tue, Aug 12 2025 23:41 IST
Image Source: X

डार्विन में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 में एक मजेदार नज़ारा देखने को मिला। मैच के दौरान गेंदबाजी कर रहे कगिसो रबाडा का ऑस्ट्रेलिया के पावरहिटर टिम डेविड से हल्का-फुल्का टकराव हो गया। रन लेते वक्त दोनों आमने-सामने आ गए और रबाडा ने हंसते हुए डेविड को हल्का सा धक्का दे दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डार्विन के मरारा स्टेडियम में मंगलवार, 12 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। पहले मैच में भी रबाडा और डेविड की टक्कर देखने को मिली थी, और दूसरे मैच में तो मामला और मजेदार हो गया। 

पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर रबाडा ने मिचेल मार्श को स्लोअर लेग-कटर डाली, मार्श शॉट मिस टाइम कर बैठे और गेंद पास ही गिर गई। इसी बीच मार्श और डेविड सिंगल के लिए भागे, लेकिन फॉलो-थ्रू में रबाडा भी उसी दिशा में दौड़ पड़े। नतीजा, दोनों आमने-सामने आ गए और रबाडा ने मुस्कुराते हुए डेविड को हल्का सा ब्लॉक कर दिया, फिर मजाक में धक्का भी दे दिया। यह पल देखकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी हंस पड़े और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया।

VIDEO:

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहला मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 57 रन से हराकर सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी। ये हार ऑस्ट्रेलिया की टी20 इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी हार रही और पिछले 10 मैचों में उनकी पहली शिकस्त भी।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका की पारी का सितारा रहे डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्होंने अपना पहला टी20 शतक जमाया और 56 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। साउथ अफ्रीका ने ब्रेविस की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलिया को 165 रनों पर समेट दिया। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 16 अगस्त को खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें