WTC Final के पहले दिन रबाडा का तूफान, गेंदबाज़ों ने मचाया बवाल, दोनों टीमों की हालत पतली

Updated: Wed, Jun 11 2025 23:13 IST
Image Source: X

WTC Final 2025 Day 1: लॉर्ड्स के मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल पहले ही दिन रोमांच से भर गया। जहां एक तरफ कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ी, तो वहीं दूसरी तरफ स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड ने साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया।

लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा साफ देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और कगिसो रबाडा ने इसे पूरी तरह सही साबित कर दिखाया। रबाडा ने महज 15.4 ओवर में 5 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 212 रन पर समेटने में अहम रोल निभाया।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। उस्मान ख्वाजा (0) और कैमरन ग्रीन (4) को रबाडा ने एक ही ओवर में पवेलियन भेजा, तो वहीं लाबुशेन (17) और ट्रेविस हेड (11) भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। स्कोरबोर्ड पर महज 67 रन थे और चार विकेट गिर चुके थे।

इसके बाद स्टीव स्मिथ (66) और ब्यू वेबस्टर (72) ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर टीम को वापसी की राह पर लाने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही स्मिथ एडन मार्करम की गेंद पर स्लिप में शानदार कैच देकर आउट हुए, ऑस्ट्रेलिया की वापसी की उम्मीदें धीरे-धीरे खत्म होने लगीं। वेबस्टर ने जरूर 11 चौकों की मदद से 72 रन बनाए, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। पूरी टीम 56.4 ओवर में 212 रन पर ऑलआउट हो गई।

रबाडा ने इस पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और डब्ल्यूटीसी फाइनल में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए। इससे पहले न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन ने 2021 फाइनल में भारत के खिलाफ ये कारनामा किया था। रबाडा ने इस दौरान एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट में साउथ अफ्रीका के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए (332 विकेट)। वहीं, मार्को यानसन ने तीन विकेट चटकाए।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया की वापसी बहुत जल्द हुई। जब साउथ अफ्रीका बल्लेबाज़ी करने उतरी तो मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में मार्करम को बोल्ड कर दिया। इसके बाद रिकल्टन (16), मुल्डर (6) और स्टब्स (2) भी सस्ते में निपट गए. देखते ही देखते अफ्रीका का स्कोर 30 रन पर 4 विकेट हो गया।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान बवुमा (2) और डेविड बेडिंघम (8) क्रीज़ पर थे। साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 43 रन रहा और वो अभी भी 169 रन पीछे है.।ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने दो, जबकि कमिंस और हेजलवुड ने एक-एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें