WATCH: सब्टिट्यूट राधा यादव ने पकड़ा सांसें रोक देने वाला कैच, जेमिमा रोड्रिग्स भी रह गई दंग
महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 12वें मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 82 रनों के विशाल अंतर हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अभी तक तीन मैच खेले हैं जिसमें से 2 में जीत और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारतीय टीम ने तीनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया। यहां तक कि सब्टिट्यूट फील्डर राधा यादव ने भी खुद को झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
राधा यादव ने इस मैच में एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे आप कैच ऑफ टी-20 वर्ल्ड कप भी कह सकते हैं। ये घटना श्रीलंका की बल्लेबाजी पारी की दूसरी गेंद पर हुई। विश्मी गुणरत्ने ने रेणुका सिंह ठाकुर की एक वाइडिश डिलीवरी पर वाइल्ड स्लॉग मारा। गुणरत्ने के बल्ले और गेंद का कनेक्शन सही नहीं हुआ था जिसके चलते गेंद काफी देर हवा में तैरती रही। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि गेंद नो मैन्स लैंड में गिर सकती थी लेकिन राधा यादव ने ऐसा नहीं होने दिया।
पॉइंट से राधा यादव और कवर से जेमिमा रोड्रिग्स इस गेंद को पकड़ने के लिए भागे। जेमिमा गेंद से दूर थी और इसलिए राधा उसका पीछा कर रही थी। राधा ने गेंद पर नज़रें जमाए रखीं और सही टाइम पर डाइव लगाकर गेंद को पकड़ लिया। राधा का ये कैच देखकर जेमिमा को यकीन नहीं हो रहा था कि राधा ने वास्तव में गेंद को पकड़ लिया है और गेंदबाज रेणुका की प्रतिक्रिया भी कुछ ऐसी ही थी। इस शानदार कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 172 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 52(27)* रन कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का जड़ा। उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 50(38) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शेफाली वर्मा ने 43(40) रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका 19.5 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गयी। कविशा दिलहारी ने 22 गेंद में एक चौके की मदद से 21 रन का योगदान दिया। अनुष्का संजीवनी ने 22 गेंद में एक चौके की मदद से 20 रन बनाये। कंचना ने 22 गेंद में 2 चौके की मदद से 19 रन बनाये। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा आशा शोभना और अरुंधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किये। 2 विकेट रेणुका ठाकुर सिंह को मिला। एक-एक विकेट श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा में झटक डाला।