लार्ड्स टेस्ट में रहाणे को मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच : ग्रीम स्वान

Updated: Fri, Feb 06 2015 00:35 IST
Ajinkya Rahane ()

लंदन/नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.) । लार्ड्स टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक की तारीफ करते हुए इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा है कि लॉर्ड्स में पहले दिन भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का शानदार शतक उनके टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन है और उन्हें मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए था।

उल्लेखनीय है कि लॉर्ड्स की हरी पिच पर भारत का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 145 पर था लेकिन रहाणे की शानदार पारी की बदौलत भारत 295 के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा। स्वान ने कहा कि रहाणे बिना किसी शक के दूसरे टेस्ट में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे। उन्होंने उस समय अपने आप से पूछा होगा कि कैसे तुम इस तरह की पिच पर बल्लेबाजी करोगे और तब वह खूबसूरत शतक के साथ आए। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उससे निपटने के लिए इंग्लैंड सबसे ज्यादा उपहासपूर्ण रणनीति के साथ आया जिसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता था। मेरे लिए बिना किसी संदेह के रहाणे को मैन ऑफ द मैच होने चाहिए।

हालांकि इशांत शर्मा को 74 रन देकर सात विकेट झटकने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस बारे में स्वान ने कहा कि इशांत ने शानदार गेंदबाजी की। मेरी बातों का गलत मतलब मत निकालो लेकिन उनमें से कुछ विकेट इंग्लैंड के बल्लेबाजों के बेहद खराब शॉट्स के कारण उन्हें तोहफे के रूप में मिली। मैं आश्चर्यचकित था कि इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी ऐसे ही आउट हो गए। साथ ही स्वान ने कहा है कि इंग्लैंड के सीनियर खिलाड़ियों का प्रर्दशन भी चिंता का विषय है क्योंकि उनके कारण ही टीम खड़ी हुई है। स्वान ने कहा कि एलेस्टेयर कुक फॉर्म में नहीं हैं इयान बेल भी रन नहीं बना रहे हैं जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड भी खराब फॉर्म में हैं। कई बार पूरी टीम उस खिलाड़ी के पीछे छुप जाती है जो अच्छा कर रहा होता है लेकिन अभी यहां ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें