राहुल द्रविड़ ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बने
दुबई, 2 जुलाई (CRICKETNMORE)| तीन पूर्व कप्तानों भारत के राहुल द्रविड़, आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड की क्लेयर टेलर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। द्रविड़ आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी हैं। वहीं पोंटिंग 25वें आस्ट्रेलियाई हैं जिन्हें यहां जगह मिली है।
राहुल द्रविड़ से पहले महान भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर औऱ अनिल कुंबले को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा चुका है।
टेलर सातवीं महिला हैं, जिन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। वह इस सूची में शामिल होने वाली इंग्लैंड की तीसरी महिला खिलाड़ी हैं।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
आईसीसी के हाल ऑफ फेम में शामिल पूर्व खिलाड़ियों और सदस्यों ने इन सभी के नाम चुने हैं।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने रविवार को कहा, "आईसीसी हाल ऑफ फेम हमारा खेल के महान खिलाड़ियों को सम्मानित करने का तरीका है।"
द्रविड़ ने इस मौके पर कहा, "सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम देखना क्रिकेट करियर की शुरुआत में हर किसी का सपना होता है। इस तरह का सम्मान किसी भी खिलाड़ी को खुशी दे सकता है।"
द्रविड़ और पोंटिंग दोनों ने टेस्ट और वनडे में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।