राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के साथ सेलिब्रेट किया अपना 45वां बर्थडे, देखें जश्न की ये वीडियो

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

11 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। “द वॉल” के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज 45 साल के हो गए हैं। सचिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ मौजूदा समय में भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं। वह इस समय टीम के साथ न्यूजीलैंड में हैं जहां आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। 

घर के दूर राहुल द्रविड़ ने भारत की अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। जिसकी वीडियो बीसीसीआई ने शेयर की है। इस वीडियो में द्रविड़ टीम के साथ बर्थडे का केक काट रहे हैं और कप्तान पृथ्वी शॉ समेत सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें जमकर केक लगाया। इसके बाद सब ने द्रविड़ के साथ सेल्फी भी क्लिक की। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

द्रविड़ ने भारत के लिए खेले गए 164 टेस्ट मैचों में 52.31 की औसत और 42.51 की स्ट्राकर रेट के साथ 13288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा 344 वनडे मैचों में 39.16 की औसत से 10889 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 शतक और 83 अर्धशतक बनाए। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

द्रविड़ ने 25 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी भी की, जिसमें 8 में जीत, 6 में हार मिली और 11 मुकाबले ड्रॉ रहे। 79 वनडे मैचों में भी उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें 42 मैचों में जीत मिली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें