क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल करेंगे विकेटकीपिंग, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कर दिया खुलासा
भारत की मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) को विकेटकीपिंग करते देखने के लिए उत्सुक हैं। राहुल को वनडे में और टी20 इंटरनेशनल में विकेटकीपिंग करते हुए देखा है। अब वो क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में कैसी विकेटकीपिंग करते है यह देखना दिलचस्प रहेगा।
राहुल द्रविड़ ने कहा कि, "यह एक रोमांचक चुनौती है क्योंकि हमारे पास चुनने के लिए कुछ कीपर हैं। हमने केएल राहुल से बातचीत की है और वह टेस्ट में विकेटकीपिंग को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने 50 ओवरों में ऐसा किया है जो आसान नहीं है क्योंकि इसमें आपके शरीर से काफी कुछ बाहर निकल जाता है। वह तैयार है, क्योंकि पिछले छह से सात महीनों में उन्होंने काफी कीपिंग की है। यह उनके लिए एक नई और रोमांचक चुनौती होगी।"
राहुल ने भारत के लिए 35 वनडे और 8 टी20 मैचों में विकेटकीपिंग की है। 31 वर्षीय राहुल ने पिछले कुछ वर्षों में विकेटकीपर के रूप में भारत के लिए 48 कैच लपके हैं और पांच स्टंपिंग कर चुके है। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत को अभी तक 47 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 33.44 के औसत की मदद से 2642 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिले है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की शुरुआत 26 दिसंबर से होने जा रही है। पहला टेस्ट मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जाएगा। भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। क्या इस बार भारत टेस्ट सीरीज जीत पाएगा ये देखना शानदार होगा।
Also Read: Live Score
2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन।