राहुल द्रविड़ बन सकते हैं भारतीय टीम के नए कोच
4 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम मे नए कोच की नियुक्ति इस साल जुलाई या अगस्त में हो सकती है। गौरतलब है कि भारतीय टीम इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है जिसके चलते बीसीसीआई किसी भी हाल में नए कोच की बहाली वेस्टइंडीज दौरे से पहले करेगी।
एक अखबार में छपी खबर के अनुसार भारतीय टीम के नए कोच बननें की दौड़ में एक बार फिर से राहुल द्रविड़ का नाम पूरे जोर – शोर के साथ आस के तौर पर लिया जा रहा है।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कोच पद को संभालने से इंकार कर चुके हैं उनका कहना है कि वो अभी काफी वक्त तक भारत की जूनियर टीम के साथ रहना चाहते हैं। लेकिन इस सब के बावजूद क्रिकेट के गलियारों में ये बात चल रही है कि राहुल द्रविड़ ही भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के पद पर काबिज होगें।
गौरतलब है कि जूनियर टीम का कोच संभालते ही भारतीय जूनियर टीम ने अंडर – 19 वर्ल्ड कप में कमाल का खेल दिखाया था जिसके चलते जूनियर टीम ने अंडर – 19 वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि फाइनल में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ भारत की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद जिस तरह से राहुल द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों के अंदर मैच जीतने का आत्मविश्वास भरा था वो बेहद ही आसाधारण था।
भारत की टीम साल 2014 से बिना कोच के सहारे हैं अभी रवि शास्त्री अस्थायी कोच की भूमिका निभा रहे हैं। रवि शास्त्री का पदभार पिछले साल सितंबर में समाप्त हो गया था लेकिन वर्ल्ड कप टी- 20 को देखते हुए उनके कार्यभार को वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया है।
यानि टी- 20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम बिना कोच की रह जाएगी, ऐसे में बीसीसीआई जल्द से जल्द चाह रही है कि भारतीय टीम को कोई अच्छा सा स्थायी कोच मिल जाए। इसके अलावा राहुल द्रविड़ आईपीएल सीजन 9 में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के मेंटोर के पद को संभालने वाले हैं।
अब देखना ये होगा क्या द्रविड़ भारतीय टीम में कोच के रूप में वापसी करते हैं या नहीं।