राहुल द्रविड़ की नई सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश, कोच बनने के बाद BCCI ने दिया तोहफा
1 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को अगले दो साल के लिए इंडिया ए और अंडर 19 टीम का कोच बनाने के बाद बीसीसीआई ने उनकी सैलरी को दोगुना कर दिया है।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार बीसीसीआई ने अप्रैल 2016 में अपनी ऑफिशयल वेबसाइट पर 25 लाख से अधिक के भुगतान की जानकारी दी थी। जिसके अनुसार द्रविड़ को की फीस 2.62 करोड़ रुपए थी, जिसकी दूसरी किश्त-1.3 करोड़ उन्हें दो अप्रैल को दी गई। लेकिन अब बोर्ड ने उनकी सैलरी 100 फीसदी बढ़ाकर दी है और अब उन्हें हर साल 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक, द्रविड़ और बोर्ड के बीच सैलरी को लेकर दो सप्ताह तक चली बैठकें चली। जिसके बाद बीसीसीआई ने द्रविड़ को फीस 5 करोड़ फीस देने का फैसला किया।
आपको बता दें की इंडिया ए और अंडर 19 क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर अपना कार्यकाल दो साल बढ़ने के बाद द्रविड़ ने आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ को साल 2015 में इंडिया ए और अंडर 19 क्रिकेट टीम का कोच बनाया था। जिसके बाद अंडर 19 क्रिकेट टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था और इंडिया ए की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उनके कार्यकाल के दौरान ऋषभ पंत औऱ संजू सैमसन जैसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज निखर के सामने आए।