VIDEO : इंजेक्शन लगाकर खेलने उतरे थे रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा
बांग्लादेश ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 5 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वैसे ये मैच बेशक बांग्लादेश ने जीता हो लेकिन करोड़ों दिल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ही जीते। रोहित मैच के दूसरे ही ओवर में चोटिल हो गए थे जिसके चलते वो ओपनिंग करने के लिए नहीं आए और उनके अंगूठे की हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि वो बैटिंग करने नहीं आएंगे लेकिन जब टीम इंडिया हार की तरफ बढ़ रही थी और 7 विकेट गिर गए थे तब हिटमैन ने जूझारूपन दिखाते हुए अपने देश के लिए मैदान में उतरने का फैसला किया।
रोहित 43वें ओवर में 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए और अंत तक नाबाद रहते हुए 28 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जीतने के लिए 6 रन चाहिए थे लेकिन हिटमैन छक्का नहीं लगा पाए और बांग्लादेश 5 रन से मैच जीत गया। हालांकि, चोटिल होने के बाद भी वो मैदान पर उतरे इस बात ने करोड़ों फैंस को उनका दीवाना बना दिया और अब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया है कि वो इंजेक्शन लगाकर मैदान में उतरे थे।
द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम कुछ चोटों से भी जूझ रहे हैं जो ठीक नहीं है और हमारे लिए आसान नहीं है। मुझे लगता है कि दीपक चाहर और रोहित शर्मा अगला मैच जरूर मिस करेंगे। कुलदीप भी सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित मुंबई वापस जाएंगे, एक विशेषज्ञ से सलाह लेंगे कि उनकी चोट कैसी है और तब पता चलेगा कि वो टेस्ट सीरीज के लिए वापस आ सकते हैं या नहीं। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन वो अगले मैच से निश्चित रूप से बाहर हो गए हैं।"
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
आगे बोलते हुए द्रविड़ ने कहा, " रोहित ने जो हिम्मत दिखाई वो शानदार थी। उनके अंगूठे की सीरियस डिस्लोकेशन हुई थी, उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। हाथ में कुछ टांके लगे और कुछ इंजेक्शन लगाकर वो बल्लेबाज़ी के लिए उतरे। क्रेडिट रोहित को जाना चाहिए क्योंकि वो किसी भी हालत में खेलना चाहते थे। ये बहुत शानदार था कि वो हमें मैच के इतने करीब ले गए। ये एक शानदार पारी थी। रोहित की हिम्मत की तारीफ देनी होगी कि वो हमें इतना करीब ले गए लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण था कि हम मैच जीत नहीं पाए।"