क्या चाहती है रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को जोड़ी?, क्यों म्यूजिकल चेयर पर सवार हैं टीम के बल्लेबाज़

Updated: Sat, Jul 30 2022 16:41 IST
Image Source: Google

भारत वेस्टइंडीज के बीच पहले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते नजर आए। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और ईशान किशन रोहित के साथ ओपनिंग करने मैदान पर उतरे थे। ऐसे में अब सभी के मन में यही सवाल है कि आखिरी क्यों भारतीय टीम में ओपनिंग स्लॉट पर खिलाड़ियों को बार-बार बदला जा रहा है।

सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करता देख सिर्फ फैंस ही नहीं  बल्कि पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और मोहम्मद कैफ भी हैरान हैं। मोहम्मद कैफ ने कहा, 'मैं इसे समझ नहीं पा रहा, अगर आप पंत को ओपनिंग पॉजिशन पर 2-3 मैचों में आजमा रहे थे तो आपको उन्हें ओर मौके देने चाहिए थे। उन्हें कम से कम 5 मौके देने चाहिए। कप्तान रोहित और कोच राहुल की रणनीति के अनुसार खिलाड़ियों को कम से कम 5-6 मौके मिलते ही है, लेकिन पंत के साथ ऐसा नहीं हुआ।' 

बता दें कि बीते समय में भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, विराट कोहली, और अब सूर्यकुमार यादव ने ओपनिंग की है। ऐसे में यह काफी उलझाने वाला सवाल बन गया है कि आखिर कोच और कप्तान चाहते क्या है।

गौरतलब है कि इस साल भारत को एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं और विराट कोहली फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके उपलब्ध होने के बाद नंबर तीन की पॉजिशन उनके नाम हो जाएगी। ऐसे में शायद कप्तान और कोच की सोच किसी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ को ओपनिंग स्लॉट में फिट करने पर टिकी है। अगर कोई मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी जैसे सूर्यकुमार यादव या ऋषभ पंत ओपनिंग पर जम जाते हैं तो टीम का बैलेंस पहले से बेहतर हो जाएगा। ऐसे में यही कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का प्लान और नजरिया हो सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें