अश्विन ने केएल राहुल के बारे में किया यह दिलचस्प खुलासा

Updated: Sun, Jul 31 2016 19:02 IST

31 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जहां भारत के गेंदबाजों ने कमाल करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की हवा टाइट कर दी। वेस्टइंडीज की पहली पारी 196 रन पर सिमट गई । भारत के तरफ से आर.अश्विन ने कमाल करते हुए 5 विकेट चटकाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत की टीम 1 विकेट पर 126 रन बना लिए। भारत के इस दिग्गज के बयान के बाद कोहली का वनडे और टी- 20 का कप्तान बनना लगभग तय..

भारत के तरफ से वापसी कर रहे लोकेश राहुल ने नॉट आउट 75 रन बनाए। पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने केएल राहुल के बारे में कहा कि राहुल टेस्ट क्रिकेट में एक बेहद ही शानदार बल्लेबाज है। अश्विन ने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक जमाना बेहद ही कमाल की बात है, उसने ऐसा कर दिया है और मुझे उम्मीद है कि दूसरे दिन के एल राहुल शतक जमा लेगें।

के एल राहुल के बारे में अश्विन ने ये भी कहा कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में राहुल ने ढ़ेर सारे रन बनाए हैं और जब कभी भी के एल राहुल शतक जमाते हैं वो हमारे लिए बेहद ही उपयोगी होता है। भारत की इस महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने रचा इतिहास

श्रीलंका के खिलाफ के एल राहुल के द्वारा बनाया गया शतक बेहद ही यादगार है। आईपीएल में भी के एल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है।

इसके अलावा आर. अश्विन ने के एल राहुल के बारे में खुलासा किया है कि सभी चाहते हैं कि राहुल अपने क्रिकेट करियर में बेहतर परफॉर्मेंस करे। मैंने केएल राहुल का निकनेम बैटिंग मशीन रखा है। मुझे इसमें कोई हैरानी नहीं होगी कि वो टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से ढ़ेर सारी रन बनाए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें