केएल राहुल का 2019 वर्ल्ड कप का बल्ला इतने लाख रुपये में हुआ नीलाम

Updated: Sun, Apr 26 2020 09:41 IST
IANS

नई दिल्ली, 26 अप्रैल| कोरोनावायरस के मुश्किल समय में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने वो बल्ला नीलाम कर दिया है जिससे वो 2019 वर्ल्ड कप में खेले थे। इस बल्ले को 2,64,228 रुपये में नीलाम किया गया है।

राहुल ने अपने बल्ले के अलावा अन्य सामान को भी अपने ब्रांड गली के साथ नीलाम किया। इस नीलामी का पैसा अवेयर फाउंडेशन को जाएगा जो कोरोनावायरस के दौरान मुश्किलात से जूझ रहे लोगों की मदद करेगी।

राहुल का हेलमेट 1,22,677 रुपये, उनके पैड 33,028 रुपये। उनकी वनडे जर्सी 1,13,240 रुपये, टी-20 जर्सी 1,04,824 रुपये, उनकी टेस्ट जर्सी 1,32,774 रुपये और उनके ग्लव्ज 28,782 रुपये में नीलाम हुए।

यह नीलामी भारतीय क्रिकेट टीम के फैन क्लब भारत आर्मी के साथ साझेदारी के तहत कई गई।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने राहुल के हवाले से लिखा था, "मैंने भारत आर्मी के साथ अपने पैडस, ग्लव्ज, हेलमेट, और कुछ जर्सियों को नीलाम करने का फैसला किया है। इस नीलामी से आने वाला फंड अवेयर फाउंडेश में जाएगा जो जरूरतमंद बच्चों की मदद करता है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें