रणजी ट्रॉफी : रेलवे को जीत के लिए 224 रनों की दरकार

Updated: Sun, Dec 16 2018 22:17 IST
Image - Google Search

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर - रेलवे को विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में जीत के लिए 224 रनों की जरूरत है और उसके पास नौ विकेट हैं। मेहमान टीम द्वारा दिए गए 243 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक रेलवे ने एक विकेट के नुकसान पर 19 रन बनाए। रविवार को रेलवे ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 170 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 236 रनों पर ऑल आउट हो गई।  Scorecard

जवाब में विदर्भ के बल्लेबाज भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। विदर्भ महज 147 रनों पर ऑल आउट हो गई जिससे मेजबान टीम को 243 रनों का लक्ष्य मिला। विदर्भ की ओर से सबसे अधिक रन अदित्य सर्वते (39) ने बनाए जबकि रेलवे के लिए हर्ष त्यागी ने सात और अविनाष यादव ने तीन विकेट लिए ।

सौराष्ट्र और महाराष्ट्र के बीच नासिक में खेले जा रहे ग्रुप-ए के मैच में मेहमान टीम की स्थिति मजबूत है। रविवार को महाराष्ट्र ने अपने दूसरे दिन के स्कोर तीन विकेट पर 86 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 247 रनों पर सिमट गई जिसके कारण उसे फॉलो ऑन झेलना पड़ा। 

मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त केवल छह रनों की है। महाराष्ट्र के लिए दूसरी पारी में रोहित मोटवानी सबसे ज्यादा 65 रन बनाकर नाबाद हैं। सौराष्ट्र की ओर से तीन खिलाड़ियों ने एक-एक विकेट लिया। 

ग्रुप-ए के एक अन्य मैच में बड़ौदा ने मुंबई को तीसरे दिन कड़ी टक्कर दी। मुंबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में रविवार को मेहमान टीम ने अपने दूसरे दिन के स्कोर एक विकेट पर 244 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पहली पारी में 436 रन बनाए। विष्णु सोलंकी ने 133 और अदित्य वाघमोड़े ने 114 रन जड़े जबकि मेजबान टीम की ओर से रोयस्तोन दियास ने चार और सुभम रनजने ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा, आकाश पार्कर ने दो और शिवम दुबे ने एक विकेट अपने नाम किया। 

दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई ने दो विकेट के नुकसान पर 20 रन बना लिए है और उसकी कुल बढ़त 49 रनों की है। 

सूरत में गुजरात और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे ग्रुप-ए के एक अहम मुकाबलें में तीसरे दिन मेजबान टीम ने 14 रनों की बढ़त बना ली है। 

कर्नाटक ने रविवार को अपनी पहली पारी में दूसरे दिन के स्कोर सात विकेट पर 348 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 389 पर ऑल आउट हो गई। जवाब में गुजरात ने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए। 

मेजबान टीम की ओर से रुजुल भट्ट सबसे अधिक 82 रन बनाकर नाबाद हैं। कर्नाटक के लिए तीन गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें