वार्नर ने बारिश को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया

Updated: Sat, May 16 2015 10:49 IST

हैदराबाद, 16 मई (CRICKETNMORE) । रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाफ मिली 6 विकेट की हार से निराश सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने बारिश को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। रॉयल चैलेंजर्स ने राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-8 के इस मुकाबले में छह विकेट से जीत हासिल कर दो अहम अंक बटोरे। इस जीत के साथ आरसीबी आठ टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।

मैच के बाद वार्नर ने कहा, "हमने अच्छा योग खड़ा किया था, लेकिन हम उसे बचा नहीं सके। हमारा दुर्भाग्य है कि बारिश ने हमारा काम खराब किया। हमने बल्ले के साथ शानदार खेल दिखाया, लेकिन गेंद के साथ हम न्याय नहीं कर सके। वैसे गेल, कोहली और डिविलियर्स के रहते हमारे पास गेंद के साथ बहुत कुछ करने का स्कोप बचा नहीं था।"

वार्नर ने कहा कि उनकी टीम को इस हार को भूलकर खुद को मुंबई इंडिंयस के खिलाफ जीत के लिए तैयार करना होगा। बकौल वार्नर, "हमें इस मैच को अतिशीघ्र भूलना होगा। हमें मुम्बई के खिलाफ हर हाल में जीत चाहिए। हम पहली ही गेंद से जीत के लिए प्रयास करेंगे।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें