रावलपिंडी में बारिश का खेल, बिना टॉस हुए रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका का मुकाबला

Updated: Tue, Feb 25 2025 18:30 IST
Image Source: X

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रावलपिंडी का मैदान बना तालाब, और नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला हाई-वोल्टेज मुकाबला बिना टॉस हुए ही रद्द कर दिया गया। पूरा दिन बारिश होती रही, सुपर सॉपर्स ने जितनी कोशिश की, उतनी ही बारिश और बढ़ गई। आखिर में अंपायर्स ने फैसला किया कि इस मुकाबले को बेनतीजा घोषित कर दिया जाए।

बारिश से किसे फायदा, किसे नुकसान?
अब सवाल ये कि इस रद्द हुए मैच से किसका फायदा हुआ और किसका नुकसान? दरअसल, इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों के 2-2 अंक थे, क्योंकि दोनों ही अपनी शुरुआती भिड़ंत जीत चुके थे। अगर साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया को हरा देता, तो इंग्लैंड के खिलाफ उसका अगला मैच आसान हो जाता। लेकिन अब, एक-एक अंक मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा फायदा हुआ, क्योंकि अगर वो हारती, तो सीधे दो अंक गंवा देती। अब उसके पास सेमीफाइनल में जाने का सुनहरा मौका है।

सेमीफाइनल की जंग और अब क्या समीकरण बनते हैं?
ऑस्ट्रेलिया – 3 अंक (अब अगला मुकाबला अफगानिस्तान से)
साउथ अफ्रीका – 3 अंक (अब अगला मुकाबला इंग्लैंड से)
इंग्लैंड – 0 अंक (अब अगला मुकाबला अफगानिस्तान और फिर साउथ अफ्रीका से)
अफगानिस्तान – 0 अंक (अब अगला मुकाबला इंग्लैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया से)

अब ग्रुप-बी में हालत ये है कि 26 फरवरी को अफगानिस्तान और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे, और जो हारेगा, वो सीधे बाहर हो जाएगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अगर अफगानिस्तान को हरा देता है, तो उसका सेमीफाइनल पक्का हो सकता है। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका को अब इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेलना होगा।

अगले मुकाबले:
अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड – 26 फरवरी
अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया – 28 फरवरी
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड – 1 मार्च

अब सबकी नजरें इंग्लैंड-अफगानिस्तान मुकाबले पर टिकी हैं, क्योंकि जो जीतेगा, वही सेमीफाइनल की दौड़ में बना रहेगा। बारिश ने इस टूर्नामेंट को और रोमांचक बना दिया है, अब देखना ये होगा कि आगे किसकी किस्मत चमकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें