RANJI TROPHY: राजस्थान ने त्रिपुरा को पारी एवं 77 रनों से रौंदा,इन दो गेंदबाजों ने झटके 5-5 विकेट

Updated: Tue, Jan 08 2019 14:57 IST
Google Search

अगरतला, 8 जनवरी (CRICKETNMORE)| अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में खेले गए मैच में त्रिपुरा को पारी एवं 77 रनों से हरा दिया। महाराजा बीर बिक्रम कॉलेज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने पहले दिन त्रिपुरा की पहली पारी को 35 रनों पर समेट दिया था। 

अनिकेत चौधरी (5/11) और तनवीर मशरत उल-हक (3/1) की शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने त्रिपुरा की पारी को 35 रनों पर समेटा और इसके बाद, अपनी पहली पारी में 218 रनों का स्कोर खड़ा कर 183 रनों की बढ़त ली। 

एक बार फिर राजस्थान के गेंदबाजों के आगे कमजोर नजर आई त्रिपुरा की दूसरी पारी 106 रनों पर ही सिमट गई और ऐसे में उसे पारी एवं 77 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

इस पारी में राजस्थान के लिए दीपक चहर ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। इसके अलावा, तनवीर और अनिकेत को दो-दो विकेट हासिल हुए। 

शानदार गेंदबाजी के लिए राजस्थान के खिलाड़ी अनिकेत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें