स्टीवन स्मिथ ने की युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा की जमकर तारीफ
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.) । राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ ने बड़ौदा की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा की जमकर तारीफ की। हुड्डा ने कल रात यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ केवल 15 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाये जिससे रॉयल्स शुरूआती झटकों से उबरने में सफल रहा।उन्होंने फोक्नर (46) के साथ छठे विकेट के लिये 51 रन की साझेदारी की।
जरूर पढ़ें⇒राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को 26 रन से हराया
स्मिथ ने कहा, ‘‘हुड्डा ने अपने पहले मैच में ही बेहतरीन बल्लेबाजी की। फोक्नर ने भी शानदार खेल दिखाया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हुड्डा ने शानदार बल्लेबाजी की। यह देखकर अच्छा लगा कि उसने अपने पहले मैच में बहुत आत्मविश्वास दिखाया। ’’
चोटिल शेन वाटसन की जगह टीम की कप्तानी कर रहे स्मिथ ने कहा, ‘‘किंग्स इलेवन पर जीत दर्ज करना अच्छा रहा। मुझे पूरा विश्वास है कि वह (वाटसन) जल्द ही फिट हो जाएगा। हम अपनी टीम का सही संयोजन तैयार करेंगे और शुरू में जीत दर्ज करना अच्छा रहा।’’
किंग्स इलेवन के कप्तान जॉर्ज बेली ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना सही नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘हमने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे मैं काफी खुश था। हम कुछ मौकों का फायदा उठा सकते थे लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
बाद में दो रन आउट होने से हमें काफी नुकसान पहुंचा। हमने अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया लेकिन लगता है कि यह सही नहीं था। ’’ बेली ने फाकनर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘स्टीवन स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और जेम्स फाकनर भी अच्छी बल्लेबाजी की।’’
एजेंसी