क्या Sanju Samson को टीम से रिलीज करने वाली है Rajasthan Royals? IPL 2026 से पहले सामने आई सबसे बड़ी अपडेट
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए बेहद खराब रहा था जहां वो अपने 14 में से सिर्फ 4 मैच ही जीत पाए थे। इस सीजन के खत्म होने के बाद से ही ऐसी खबरें मिलने लगी थी कि RR अपने कैप्टन और विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) को आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले किसी दूसरी फ्रेंजाइजी के साथ ट्रेड कर सकती है। गौरतलब है कि इस खबर पर अब एक नया अपडेट मिला है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, मुंबई मिरर ने अपनी ताजा रिपोर्ट में ये दावा किया है कि राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन को रिलीज करने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है और ये 30 साल का खिलाड़ी आगामी सीजन में एक बार फिर RR के लिए ही खेलता नज़र आएगा।
उन्होंने सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, "राजस्थान रॉयल्स ने फिलहाल सैमसन या अपने किसी भी खिलाड़ी को ट्रेड नहीं करने का फैसला किया है। सैमसन पूरी तरह से रॉयल्स सेट-अप का हिस्सा हैं और टीम के निर्विवाद कप्तान हैं।"
गौरतलब है कि आईपीएल का पिछला सीजन संजू सैमसन के लिए कुछ खास नहीं रहा था और वो चोटिल होने के कारण RR के लिए सीजन में 9 मैचों में 35.62 की औसत से सिर्फ 285 रन जोड़ पाए थे।बता दें कि उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग ने टीम की कैप्टेंसी की जिम्मेदारी संभाली थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
ये भी जान लीजिए कि संजू सैमसन रॉजस्थान रॉयल्स को सबसे लंबे समय तक कैप्टन करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2021 से साल 2025 तक RR को 67 मैचों में कैप्टन किया जिसके दौरान टीम ने 33 मैच जीते, 32 गंवाए, 1 टाई किया और एक बेनतीजा भी रहा। बतौर कैप्टन संजू का आईपीएल में जीत प्रतिशत 49.25 का रहा है, जो कि ना ही बहुत बुरा है और ना ही बहुत अच्छा। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि RR की फ्रेंजाइजी संजू के साथ अपना भविष्य देखती है या नहीं।