IPL 2021: कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर राजस्थान ने किया गेंदबाजी करने का फैसला, प्लेइंग XI में हुए ये बदलाव

Updated: Sat, Apr 24 2021 19:34 IST
Image Source: Google

राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 18वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है। दोनों ने एक-एक मैच जीते हैं जबकि तीन-तीन गंवाए हैं। दोनों के खाते में दो-दो अंक हैं। कोलकाता बेहतर नेट रन रेट के कारण आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है जबकि राजस्थान सबसे नीचे है।

कोलकाता की टीम दो बार की चैम्पियन रही है और राजस्थान ने लीग के पहले संस्करण का खिताब जीता था। राजस्थान की परेशानी बल्लेबाजी है, तो कोलकाता के गेंदबाजों ने टीम मैनेजमेंट का चैन उड़ाया है।

जहां राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पिछले मैच के मैच प्रजेंटेशन के दौरान साफ शब्दों में कहा था कि हमें अपनी बल्लेबाजी के बारे में गंभीरता से विचार करना होगा, वहीं कोलकाता की गेंदबाजी पिछले दो मैचों से विरोधी टीम को लगातार 200 रन से ऊपर बनाने का मौका दे रही है।

 

खैर, देखने वाली बात यह होगी कि इन दोनों टीमों में से कौन सी टीम आज का मुकाबला जीतकर अंक तालिका में ऊपर जाती है। राजस्थान की टीम में मनन वोहरा की जगह यशस्वी जायसवाल, श्रेयस गोपाल की जगह जयदेव उनादकट और कोलकाता की टीम में कमलेश नागरकोटी की जगह शिवम मावी आए हैं।

टीमें :

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन साकरिया, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान

कोलकाता नाइटराइडर्स : इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरूण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें