राजस्थान के खिलाफ जीत का लय बरकरार रखने उतरेगी दिल्ली

Updated: Sat, May 02 2015 11:33 IST

नई दिल्ली, 02 मई (CRICKETNMORE) । पंजाब को नौ विकेट से हराने के बाद विश्वास से ओत-प्रोत दिल्ली का मुकाबला कल राजस्थान से होगा। दिल्ली ने कल घरेलू मैदान पर तेज गेंदबाज जहीर खान और नाथन कोल्टर नाइल के दमदार प्रदर्शन के सहारे किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी थी। दूसरी ओर राजस्थान अपने आखिरी पांच मैचों (बारिश की वजह से रद्द हुए दो मैचों समेत) में तीन बार हार का सामना कर चुकी है। कल उसे यहां के वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स ने आठ रन से हराया था।

दिल्ली इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान है। उसने 23 अप्रैल को फिरोजशाह कोटला में मुंबई इंडियन्स को हराया था जिसके बाद से उसकी किस्मत पलट सी गयी है। उसने आठ मैचों में चार में जीत दर्ज की है। 29 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के हाथों नौ विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद कल टीम ने दमदार वापसी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को हराया। टीम के खिलाड़ी अब अच्छी लय में दिख रहे हैं जिससे दिल्ली के राजस्थान से हार का बदला चुकता करने की उम्मीद है। राजस्थान ने दिल्ली को 12 अप्रैल को तीन विकेट से हराया था।

दूसरी तरफ, राजस्थान 21 अप्रैल को अहमदाबाद में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों सुपर ओवर में मिली हार के बाद से लय में नहीं दिख रही है। इस मैच में मिली हार से पहले उसने पांच मैचों में जीत दर्ज की थी।

इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ उसके लगातार दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ गए। टीम अब दोबारा अपनी लय वापस करना चाहेगी और अपने फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, कप्तान शेन वाटसन और स्टीव स्मिथ पर निर्भर करेगी।तीनों ही कल मुंबई के खिलाफ मैच में नाकाम रहे थे। हालांकि कल के मैच में युवा खिलाड़ी संजू सैमसन की 76 रनों की दमदार पारी से टीम को एक नयी उम्मीद दिखी है लेकिन देखना होगा कि सैमसन अपनी यह लय बरकरार रख पाते हैं या नहीं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

दिल्ली डेयरडेविल्स: मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, जीन पॉल डुमिनी (कप्तान), युवराज सिंह, मनोज तिवारी, एंजेलो मैथ्यूज, केदार जाधव (विकेटकीपर), नाथन कल्टर-नील, अमित मिश्रा, इमरान ताहिर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, क्विंटन डि कॉक, शाहबाज नदीम, सौरभ तिवारी, जयंत यादव, गुरिंदर संधू, ट्रेविस हेड, श्रीकर भारत, मार्कस स्टोनिस, जहीर खान, केके जियास, चिदंबरम गौतम, डोमनिक जोसेफ, एल्बी मोर्केल,

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शेन वॉटसन (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, करुण नायर, दीपक हुड्डा, स्टुअर्ट बिन्नी, जेम्स फॉल्कनर, क्रिस मॉरिस, टिम साउथी, धवल कुलकर्णी, प्रवीण तांबे, शेन वाटसन, अभिषेक नायर, रजत भाटिया , बेन कटिंग, दिशांत याग्निक, विक्रमजीत मलिक, अंकित शर्मा, राहुल तेवतिया, दिनेश सालुंके, रस्टी थैरॉन, प्रदीप साहू, बीरेंदर सरन, सागर त्रिवेदी

एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें