Rajat Patidar ने चेपॉक में रचा इतिहास, RCB के लिए ये कारनाम करने वाले बने सिर्फ दूसरे खिलाड़ी; विराट लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Sat, Mar 29 2025 11:59 IST
Rajat Patidar ने चेपॉक में रचा इतिहास, RCB के लिए ये कारनाम करने वाले बने सिर्फ दूसरे खिलाड़ी; विराट
Rajat Patidar

Rajat Patidar Record: आईपीएल (IPL 2025) के 18वें सीजन का आठवां मैच बीते शुक्रवार, 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था जहां RCB के कैप्टन रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि आरसीबी का ये स्टार बैटर अब विराट कोहली (Virat Kohli) की एक खास लिस्ट का हिस्सा बन गया है।

दरअसल, रजत पाटीदार ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक के मैदान पर आरसीबी के लिए नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए 32 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ अब वो आरसीबी के लिए ऐसे दूसरे कैप्टन बन गए हैं जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड पर अर्धशतक जड़ा हो।

जी हां, रजत पाटीदार के अलावा सिर्फ विराट कोहली ने ही ये कारनामा किया है। उन्होंने साल 2013 में आरसीबी की कैप्टेंसी करते हुए चेपॉक के मैदान पर सीएसके के खिलाफ 47 बॉल पर 58 रनों की पारी खेली थी। यानी आरसीबी के लिए लगभग 12 साल बाद किसी कैप्टन ने ये कारनामा किया है।

17 साल बाद चेपॉक में जीती RCB

गौरतलब है कि रजत पाटीदार की कैप्टेंसी ने आरसीबी ने एतिहासिक जीत हासिल की है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने CSK को लगभग 17 साल बाद उनके होम ग्राउंड पर हराया है। आपको बता दें कि इससे पहले आरसीबी ने आखिरी बार साल 2008 में सीएसके को उनके घर पर मात दी थी, जो कि 6155 दिन पहले हुआ था।

ऐसा रहा मैच का हाल

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो चेपॉक में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद आरसीबी ने रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए। इसके जवाब में सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही बना पाई और वो ऐसे ये मैच 50 रनों से हार गए। ये भी जान लीजिए कि पॉइंट्स टेबल पर अब आरसीबी दो मैचों में दो जीत के साथ टॉप पर पहुंच गई है। वहीं सीएसके दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ सातवें पायदान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें