10 बॉल DUCK... राजकोट टेस्ट में भी बुरी तरह फेल हुए पाटीदार, अब चौथे टेस्ट से हो ना जाए छुट्टी

Updated: Sat, Feb 17 2024 18:44 IST
10 बॉल DUCK... राजकोट टेस्ट में भी बुरी तरह फेल हुए पाटीदार, अब चौथे टेस्ट से हो ना जाए छुट्टी (Rajat Patidar)

राजकोट टेस्ट (IND vs ENG 3rd Test) में भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रजत पाटीदार (Rajat Patidar) बुरी तरह फेल हुए हैं। भारत की दूसरी इनिंग में नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए पाटीदार सिर्फ 10 गेंद ही मैदान पर टिक पाए और बिना खाता खोले ही ज़ीरो के स्कोर पर आउट हो गए। इससे पहले मेजबान टीम की पहली इनिंग में भी रजत पाटीदार ने सिर्फ 15 गेंदों पर 5 रन बनाए थे। यही वजह है अब सोशल मीडिया पर फैंस इंडियन टीम में पाटीदार की जगह पर सवाल उठा रहे हैं।

मौजूदा टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं हैं। यही वजह है रजत पाटीदार को विराट की जगह टीम में शामिल किया गया। ऐसे में सभी फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थी, लेकिन वो इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। पाटीदार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 4 इनिंग खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 32, 9, 5, और 0 का स्कोर बनाया है। यही कारण है फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

पाटीदार की खराब फॉर्म को देखकर कई यूजर्स ने तो उन्हें हैपी रिटायरमेंट तक कह दिया है। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे हैं जिनका मानना है कि पाटीदार की जगह ऋतुराज गायकवाड़ या रिंकू सिंह जैसी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं, श्रेयस अय्यर के फैंस भी रजत पाटीदार को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि हाल ही में श्रेयस को खराब फॉर्म के कारण टीम से ड्रॉप किया गया है।

Also Read: Live Score

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज में इंडियन टीम के कई बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन भी इमरजेंसी के कारण सीरीज से अपना नाम वापस ले चुके हैं। इन सब के ऊपर मौजूदा खिलाड़ियों की खराब फॉर्म इंडियन टीम के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि पाटीदार को आगे मौके मिलते हैं या राजकोट में ही उनके लिए पार्टी पूरी तरह खत्म हो जाती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें