IPL 2025 के रिटेंशन से पहले गरजा बेंगलुरु के खिलाड़ी का बल्ला, जड़ा रणजी ट्रॉफी के इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक

Updated: Tue, Oct 29 2024 20:31 IST
Image Source: Google

मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने इंदौर में हरियाणा के खिलाफ अपनी टीम के रणजी ट्रॉफी राउंड तीन मैच के चौथे दिन 68 गेंदों में शतक लगाया। ये रणजी ट्रॉफी के इतिहास का 5वां सबसे तेज शतक है। इसी के साथ उन्होंने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी संकेत दे दिया की उन्हें रिटेन करना ना भूले। 

दूसरी पारी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रजत ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और रणजी ट्रॉफी के इतिहास का 5वां सबसे तेज शतक जड़ दिया। रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक ऋषभ पंत ने बनाया था। उन्होंने दिल्ली की तरफ से झारखण्ड के खिलाफ 2016-17 के सीजन में 18 गेंद में शतक जड़ दिया था। 

रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज 

48 गेंदें - ऋषभ पंत (2016/17)

56 गेंदें- रियान पराग (2023-24)

56 गेंदें - आरके बोरा (1987/88)

60 गेंदें - एस रूबेन पॉल (1995/96)

68 गेंदें- रजत पाटीदार (2024-25)

69 गेंदें - नमन ओझा (2015-16)

रजत पाटीदार हरियाणा के खिलाफ 102 गेंद में 13 चौको और 7 छक्कों की मदद से 159 रन बनाकर आउट हो गए। यह पाटीदार का 13वां फर्स्ट क्लास शतक था। उनकी इस शतकीय पारी की मदद से मध्यप्रदेश ने अपनी दूसरी पारी 48.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 308 रन बनाकर घोषित कर दी। वहीं चौथे दिन का खेल खत्म होने तक हरियाणा ने 38 ओवर में 3 विकेट खोकर 115 रन बना लिए। अंत में यह मैच ड्रा हो गया। रजत पहली बार 24 गेंद में एक चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए। 

इस मैच की पहली पारी में मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 115 ओवर में 308 के स्कोर पर ढेर हो गयी। दूसरी और हरियाणा 155.5 ओवर में 440 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। 

मध्यप्रदेश की प्लेइंग इलेवन: हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), सुभ्रांशु सेनापति, शुभम शर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर, हरप्रीत सिंह भाटिया, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, आवेश खान, कुलवंत खेजरोलिया, अनुभव अग्रवाल। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हरियाणा की प्लेइंग इलेवन: लक्ष्य दलाल, अंकित कुमार (कप्तान), मयंक शांडिल्य, हिमांशु राणा, धीरू सिंह, कपिल हुडा (विकेटकीपर), जयंत यादव, सुमित कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अमन कुमार। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें