रजत पाटीदार संभालेंगे RCB की कमान, टीम ने फिल्मी स्टाइल में किया धमाकेदार स्वागत; देखिए VIDEO

Updated: Tue, Mar 11 2025 18:14 IST
जत पाटीदार संभालेंगे RCB की कमान, टीम ने फिल्मी स्टाइल में किया धमाकेदार स्वागत; देखिए VIDEO
Image Source: X

RCB वाले इस बार कुछ अलग ही मूड में दिख रहे हैं  IPL 2025 शुरू होने में बस कुछ दिन बचे हैं और बेंगलुरु की टीम ने अपने नए कप्तान रजत पाटीदार का स्वागत ऐसा किया है कि मानो कोई फिल्म रिलीज़ हो रही हो। जबरदस्त एंट्री दी है नए कप्तान को सोशल मीडिया पर जो वीडियो डाला है, उसमें एक फैन टीम का झंडा थामे हुए है और वो बड़े ही स्टाइल में रजत पाटीदार को थमा देता है। मतलब पूरा सिनेमैटिक फील।

RCB वालों की उम्मीदें इस बार सातवें आसमान पर हैं। कप्तानी छोड़ चुके फाफ डु प्लेसिस की जगह अब रजत पाटीदार को जिम्मेदारी दी गई है। पिछले महीने ही अनाउंस हुआ था कि पाटीदार कप्तानी संभालेंगे और अब वो बेंगलुरु पहुंच गए हैं टीम के कैंप में शामिल होने।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)

वैसे बता दें, IPL 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को RCB और डिफेंडिंग चैंपियन KKR के बीच होगा। 18 साल हो गए लेकिन RCB के हाथ अभी तक एक भी खिताब नहीं लगा है। विराट कोहली हों, एबी डिविलियर्स हों या फाफ डु प्लेसिस... बड़े-बड़े खिलाड़ी खेले लेकिन ट्रॉफी अब तक दूर ही रही। इस बार नए कप्तान रजत पाटीदार से काफी उम्मीदें हैं।

टीम में कई बदलाव किए गए हैं। विराट कोहली अब मेंटर का रोल निभाएंगे और पाटीदार को गाइड भी करेंगे। साथ में सीनियर खिलाड़ी जैसे भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या भी टीम में जिम्मेदारी निभाएंगे। टीम ने अपनी नई जर्सी भी लॉन्च कर दी है, जिसमें पुराने दौर की याद ताजा कर दी गई है। क्लासिक रेड और डार्क ब्लू कॉम्बिनेशन वाली। पिछले साल की फीकी ब्लू जर्सी ने जो दिल तोड़ा था, वो दर्द अब RCB की टीम  को मिटाना होगा।

अब देखना ये होगा कि पाटीदार की कप्तानी में RCB का भाग्य चमकता है या नहीं। फिलहाल तो बेंगलुरु में जोश हाई है और हर कोई बस एक ही नारा लगा रहा है—"Ee Sala Cup Namde!"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें