VIDEO: 'फेयरवेल के लिए क्यों परेशान हो रहे हो', रोहित-विराट की रिटायरमेंट पर राजीव शुक्ला का बयान वायरल

Updated: Sat, Aug 23 2025 10:45 IST
Image Source: Google

विराट कोहली और रोहित शर्मा के दो फॉर्मैट से संन्यास लेने के बाद उनके वनडे फॉर्मैट से संन्यास की अटकलें भी शुरू हो गई हैं लेकिन इसी बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बयान सामने आया है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के जल्द ही संन्यास लेने की चर्चाओं को खारिज कर दिया है।

एक पॉडकास्ट के दौरान शुक्ला से ये पूछा गया कि क्या कोहली और रोहित को सचिन तेंदुलकर जैसी शानदार विदाई मिलेगी? इस सवाल के जवाब में शुक्ला ने बहुत ही शांत तरीके से कहा कि उन्हें अभी इस बारे में बात करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि दोनों ने अभी तक वनडे संन्यास नहीं लिया है और दोनों ही आगे खेलते हुए नजर आएंगे। 

शुक्ला ने कहा, "वो रिटायर कहां हुए हैं? रोहित शर्मा और विराट कोहली तो अभी वनडे खेलेंगे, रिटायरमेंट की बात कहां से आई? हमारी नीति स्पष्ट है, बीसीसीआई कभी किसी खिलाड़ी को नहीं कहता कि रिटायर हो जाओ। उसको खुद अपना निर्णय लेना पड़ता है। उन्हें अपना फैसला लेना होगा। उनका जो निर्णय होता है, हम सम्मान करते हैं। विराट कोहली फिट हैं। अच्छा खेलते हैं, रोहित शर्मा अच्छा खेलता है। अभी से क्यों फेयरवेल के लिए परेशान हो रहे हो?"

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि कोहली और रोहित के टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने के बाद, पिछले कुछ हफ़्तों में उनके वनडे मैचों से संन्यास लेने की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। कुछ दिन पहले, ऐसी खबरें आई थीं कि अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा उनका आखिरी दौरा हो सकता है, लेकिन बाद में एक और रिपोर्ट सामने आई कि बीसीसीआई उनके भविष्य पर कोई फैसला लेने की जल्दी में नहीं है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे आने वाले समय में इन दोनों खिलाड़ियों का भविष्य क्या होता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें