पूर्व ऑलराउंडर रजनी शर्मा बनी दिल्ली महिला क्रिकेट टीम की मुख्य कोच

Updated: Thu, Sep 05 2019 16:58 IST
IANS

नई दिल्ली, 5 सितम्बर | पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी रजनी शर्मा को गुरुवार को दिल्ली की सीनियर महिला क्रिकेट टीम की मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी।  

50 साल की रजनी ने 2017-18 के घरेलू सत्र में दिल्ली की टीम के साथ सहायक कोच के तौर पर काम किया है।

जय प्रकाश पांडे को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है जबकि मीनाक्षी भास्कर को महिला टीम की मैनजेर बनाया गया है।

डीडीसीए ने साथ ही महिला अंडर-23 टीम के इनचार्ज के तौर पर पुरु सिंह के नाम का ऐलान किया है और ख्याती गुलानी को टीम की बल्लेबाजी कोच बनाया है। नीरू को जूनियर लड़कियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है और कुलदीप रावल को गेंदबाजी कोच पद पर बैठाया गया है।

पिछले महीने ही डीडीसीए ने दिल्ली की सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच के लिए के.पी. भास्कर के नाम का मंजूरी दी जबकि राजकुमार शर्मा को गेंदबाजी कोच बनाया है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें