यह पूर्व खिलाड़ी बना इंडिया-ए का गेंदबाजी कोच !

Updated: Tue, Aug 27 2019 17:00 IST
twitter

नई दिल्ली, 27 अगस्त | पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रमेश पवार को इंडिया-ए टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक पवार को आगामी दक्षिण अफ्रीका-ए टीम के दौरे तक के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। दक्षिण अफ्रीका-ए टीम 29 अगस्त से 20 सितंबर तक भारत के दौरे पर रहेगी और इस दौरान वह दो, चार-दिवसीय टेस्ट मैच खेलेगी। साथ ही वनडे सीरीज भी खेलेगी। 

पवार इससे पहले भारत की महिला टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं, लेकिन विवादों के कारण वह तकरीबन पांच महीनों के बाद ही इस पद से हटा दिए गए थे। उनका टीम की सीनियर खिलाड़ी मिताली राज से विवाद काफी तूल पकड़ गया था। मिताली ने पवार पर भेदभाव के आरोप लगाए थे। 

पवार ने भारत के लिए दो टेस्ट मैचों के अलावा 31 वनडे मैच खेले हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें