रमीज राजा से हुई भूल, कमेंटेटर की तरह कर दी ECB प्रमुख के इस्तीफे की घोषणा; मांगी माफी
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा को भले ही हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का अध्यक्ष बना दिया गया हो, लेकिन उनके अंदर का कमेंटेटर अभी भी जिंदा है। पुरानी आदतें मुश्किल से जाती हैं, ऐसा ही कुछ देखने को मिला रमीज राजा के एक ट्वीट में जब उन्होंने ईसीबी प्रमुख के इस्तीफे की पेशकश की खबर ऐसे दी जैसे वो कॉम बॉक्स में ऑन-एयर हों या कोई पत्रकार हों।
रमीज राजा ने ट्वीट कर लिखा था, 'Breaking: ईसीबी प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया है।' रमीज राजा शायद इस ट्वीट को करने से पहले यह बात भूल गए कि वो अब पीसीबी चीफ हैं। दूसरे देश के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा इस घोषणा ट्वीट ने सभी को चौंका दिया और लोग जमकर इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं।
रमीज राजा को जल्द ही अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर नया ट्वीट लिखा, 'पहले वाला ट्वीट गलती से मेरे ट्विटर अकाउंट पर डाल दिया गया था। क्षमा याचना।' बता दें कि, रमीज राजा अपने पीसीबी अध्यक्ष के कार्यकाल की शुरुआत के बाद से सोशल मीडिया, विशेष रूप से ट्विटर पर और भी अधिक एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
रमीज राजा जैसे ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन बने थे वैसे ही न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा छोड़ कर भाग गई थी। वहीं इंग्लैंड की टीम ने भी पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। रमीज राजा के लिए शुरुआत में ही हालात काफी ज्यादा मुश्किल हो गए थे। ऐसे में वो पाकिस्तान क्रिकेट को पटरी पर लाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे।