VIDEO : शारजाह में हुई गुंडागर्दी पर भड़के रमीज़ राजा, कहा- 'आईसीसी से करेंगे शिकायत'

Updated: Thu, Sep 08 2022 18:06 IST
Cricket Image for VIDEO : शारजाह में हुई गुंडागर्दी पर भड़के रमीज़ राजा, कहा- 'आईसीसी से करेंगे शिका (Image Source: Google)

पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया और अब फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टक्कर होगी। अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारतीय टीम भी एशिया कप से बाहर हो गई। ये मैच आखिरी ओवर तक चला लेकिन इस मैच में खिलाड़ी तो आपस में भिड़े ही, साथ ही मैच खत्म होने के बाद फैंस भी आपस में लड़ पड़े।

अफगानिस्तान की हार के बाद टीम के फैंस ने स्टेडियम में जमकर उत्पात मचाया और पाकिस्तानी फैंस पर हाथ-पैर के अलावा कुर्सियों भी बरसाई। इस पूरी घटना की पूरी दुनिया निंदा कर रही है और अब इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया रमीज राजा ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा है कि वो इस घटना कि शिकायत आईसीसी से करेंगे। 

पीसीबी के चीफ रमीज राजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "देखिए, क्रिकेट में ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए। हम इसके खिलाफ आईसीसी को पत्र लिखेंगे और मामले में आवाज उठाएंगे। मैच के बाद जो विजुअल थे, वो बड़े ही खराब थे और ये पहली बार नहीं हुआ है। मैदान में जीत हार होती है। ये बहुत अच्छा मुकाबला था। इमोशनली अपने आपको थोड़ा काबू में रखना चाहिए था।"

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "अगर एक अच्छा माहौल नहीं होगा तो आप एक क्रिकेट प्लेइंग नेशन के तौर पर आगे नहीं बढ़ सकते। हम इस घटना को लेकर बिल्कुल चिंतित हैं और हम इस घटना को लेकर आईसीसी को बिल्कुल पत्र लिखेंगे। फैंस हमारे देश का ही हिस्सा हैं। फैंस के साथ-साथ हमारी टीम भी खतरे में हो सकती थी। इसलिए, इसका जो भी प्रोटोकॉल होगा, उसके अनुसार शिकायत करेंगे।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें