दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ ने किया एलान, बताया कब लेने वाले हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

Updated: Wed, Jul 11 2018 10:18 IST
© IANS

11 जुलाई,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के समय का एलान कर दिया है। वह इस साल इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। 

40 वर्षीय हेराथ ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि वह नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे हैं। 

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

हेराथ ने कहा, “शायद इस साल के अंत में होने वाली इंग्लैंड सीरीज मेरी आखिरी सीरीज हो। साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद इंग्लैंड सीरीज के लिए तीन महीने का समय है। अभी तक, मैंने यही योजना बनाई है।

“ हर क्रिकेटर के लिए एक समय आता है जब वह क्रिकेट खेलना बंद करते हैं। मुझे लगता है कि मेरे लिए वो समय आ चुका है। 

हेराथ ने श्रीलंका के लिए 90 टेस्ट, 71 वनडे औऱ 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 418 विकेट दर्ज है। 90 के दशक से खेल रहे को मुथैया मुरलीधरन के संन्यास के बाद बेहतरीन सफलता हासिल की। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें