काले हिरण के शिकार में गिरफ्तारी के बाद ऱणजी टीम से बाहर हुए रमीज खान

Updated: Tue, Feb 02 2016 13:36 IST

2 फरवरी,मध्य प्रदेश (CRICKETNMORE)। काले हिरण के शिकार के मामले में गिरफ्तारी होने के बाद मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन युवा ऑलराउंडर रमीज खान को राज्य की रणजी टीम से बाहर कर दिया है। 3 से 7 फरवरी के बीच बंगाल के खिलाफ मुंबई में खेले जाने वाले रणजी क्वार्टर फाइनल के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम से रमीज का नाम हटा दिया गया है।

इस मामले में एमपीसीए सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने कहा कि रमीज को 16 सदस्यीय टीम में इसलिए बाहर रखा गया है क्योंकि काले हिरण के शिकार के मामले में जेल में बंद होने के कारण वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नही थे। 

रमीज और उनके पिता महमूद खान समेत कुल चार लोगों को मध्य प्रदेश के सागर जिले में काले हिरण का शिकार करने के आरोप में पुलिस ने 10 जनवरी को गिरफ्तार किया था। रमीज के पिता महमूद खान मध्य प्रदेश के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रहे हैं और इस समय एमपीसीए की अंडर-23 पुरुष टीम की सिलेक्शन समिति के सदस्य भी हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें