जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा कर्नाटक

Updated: Tue, Feb 10 2015 05:45 IST

नई दिल्ली, 20 जनवरी (CRICKETNMORE) । गत रणजी चैम्पियन कर्नाटक बड़ौदा के खिलाफ बुधवार से मैसूर में शुरू हो रहे रणजी ट्राफी ग्रुप ए के मैच में अपराजेय अभियान को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा। पहले चारों मैच जीतने के बाद मध्य प्रदेश के खिलाफ पिछले मैच में पहली पारी की बढत के आधार पर तीन अहम अंक लेने वाली कर्नाटक टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। उसके पांच मैचों में 28 अंक हैं जबकि बड़ौदा के इतने ही मैचों में सिर्फ 15 अंक है और वह तीसरे स्थान पर है।



पिछले मैच में कर्नाटक के बल्लेबाजों राबिन उथप्पा और मनीष पांडे के अलावा निचले क्रम के गेंदबाजी हरफनमौला श्रेयस गोपाल ने भी उम्दा शतकीय पारी खेली। इससे पहले जम्मू कश्मीर के खिलाफ भी उसने नाबाद 58 रन बनाये थे। उथप्पा अभी तक एक शतक और तीन अर्धशतक जमा चुके हैं जबकि पांडे ने भी मप्र के खिलाफ 193 रन बनाये थे।

कप्तान आर विनय कुमार अब तक 26 विकेट ले चुके हैं जबकि एस अरविंद ने 22 विकेट चटकाये हैं। बड़ौदा का प्रदर्शन भी अभी तक अच्छा रहा है जिसने उत्तर प्रदेश और रेलवे के खिलाफ पिछले दो मैचों में बेहतरीन खेल दिखाया। सोमवार के मैच में भी सभी की नजरें युसूफ और इरफान पठान पर होगी। युसूफ बल्ले से नहीं चले लेकिन अच्छी गेंदबाजी की है जबकि इरफान ने उप्र के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें