रणजी ट्रॉफी : राजस्थान के खिलाफ जीत के करीब कर्नाटक

Updated: Fri, Jan 18 2019 07:46 IST
Image - Google Search

बेंगलुरू, 17 जनवरी - कर्नाटक क्रिकेट टीम रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचती दिख रही है। कनार्टक ने टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में राजस्थान द्वारा मिले 184 रनों के जबाव में तीसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं। उसकी शुरुआत बेशक अच्छी नहीं रही लेकिन उसके पास अभी सात विकेट हैं और जीतने के लिए उसे सिर्फ 139 रनों की ही जरूरत है। 

राजस्थान ने दूसरे दिन का अंत बिना किसी नुकसान के 11 रनों के साथ किया था। मेहमान टीम दूसरी पारी में 222 रनों पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में उसके लिए कोई भी बल्लेबाज 50 के आंकड़े को नहीं छू सका। उसके लिए रोबिन बिष्ट ने 44 रन बनाए। कप्तान महिपाल लोमरूर ने 42 रनों का योगदान दिया। 

राजस्थान ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे और कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर उसपर 39 रनों की बढ़त ले ली थी। इस लिहाज से कर्नाटक को 184 रनों का लक्ष्य मिला। 

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने छह के कुल स्कोर पर डेगा निश्चल (1) का विकेट खो दिया। कृष्णा सिद्धार्थ पांच रन बनाकर आउट हो गए। रविकुमार समर्थ (16) 40 के कुल स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। 

दिन का खेल खत्म होने तक करुण नायर 18 और रोनित मोरे पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें