रणजी ट्रॉफी : मनप्रीत जुनेजा और ध्रुव रावल ने अर्धशतकीय पारी खेल दिल्ली के खिलाफ गुजरात की पारी को संभाला
नई दिल्ली, 5 फरवरी | मनप्रीत जुनेजा और ध्रुव रावल ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में अपनी टीम गुजरात को दिल्ली के खिलाफ मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 293 रन बनाए। गुजरात ने दूसरे दिन बुधवार का खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 269 रन बना लिए हैं। जुनेजा 88 और रावल 83 रन बनाकर खेल रहे हैं। गुजरात हालांकि अभी भी दिल्ली से 24 रन पीछे है।
दिल्ली ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 270 रनों के साथ की लेकिन टीम अपने खाते में ज्यादा रन नहीं जोड़ पाई। पहले दिन नाबाद लौटने वाले कुंवर बिधूड़ी अपने खाते में एक भी रन का इजाफा नहीं कर सके और 78 रन बनाकर आउट हो गए। उनके जाने के बाद दिल्ली को ढेर होने में ज्यादा समय नहीं लगा।
गुजरात को हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं मिली। 22 के कुल स्कोर पर सलामी बल्लेबाज प्रियंक पांचाल (10) आउट हो गए। रुजुल भट्ट एक रन ही बना सके। दूसरे सलामी बल्लेबाज समित गोहेल 51 रन बनाकर 78 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। 10 रन बाद टीम ने भार्गव मेरई का विकेट भी खो दिया।
गुजरात पर दबाव था, ऐसे में जुनेजा और रावल ने टीम को संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक और कोई विकेट गिरने नहीं दिया। दोनों के बीच अभी तक 181 रन जोड़ लिए हैं। जुनेजा 135 और रावल 139 गेंदें खेल चुके हैं।