रणजी ट्रॉफी : उत्तर प्रदेश के लिए सौरभ व कुलदीप ने ठोंके अर्धशतक

Updated: Thu, Dec 08 2016 00:24 IST

नई दिल्ली,8 दिसम्बर | सौरभ कुमार (नाबाद 85) और कुलदीप यादव (नाबाद 77) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत उत्तर प्रदेश ने बड़ोदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए में खेले जा रहे नौवें दौर के मैच के पहले दिन बुधवार को दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 360 रन बनाए। नासिक के गोल्फ क्लब ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम के लिए सौरभ और कुलदीप के अलावा अक्शदीप नाथ (45) और उपेंद्र यादव (40) ने भी अहम योगदान दिया। बल्लेबाज सुरेश रैना केवल छह रन ही बना पाए। उत्तर प्रदेश की इस पारी में बड़ोदा के लिए बाबाशफी पठान ने तीन विकेट हासिल किए जबकि ऋषि अरोथे और सागर मंगलोरकर को दो-दो सफलता हासिल हुई। 

कोहली और टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, रहाणे टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

एक अन्य मैच में बंगाल ने दिल्ली के मॉडल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में पालम-ए ग्राउंड पर खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक चार विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। बंगाल की टीम मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में खेले गए 60 ओवरों में अभिमन्यु ईश्वरन (नाबाद 68) और श्रीवत्स गोस्वामी (नाबाद 52) की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 185 के स्कोर तक पहुंच पाई। 

रणजी ट्रॉफी की ग्रुप-ए की तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद मध्य प्रदेश के लिए चंद्रकांत साकुरे ने दो जबकि पुनीत दत्ते और ईश्वर पांडे ने एक-एक विकेट हासिल किए। बंगाल इस तालिका में छठे स्थान पर है। रणजी ट्रॉफी की ग्रुप-ए की तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज गुजरात ने तमिलनाडु के खिलाफ नौवें चरण के पहले दिन बुधवार को बेलगांव के केएससीए स्टेडियम पर खेले गए मैच में अपनी पहली पारी में प्रियंक पंचाल (113) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत सात विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए। 

चौथे टेस्ट मैच से पहले कोहली के लिए बजी खतरे की घंटी, इस दिग्गज खिलाड़ी ने भी छोड़ा साथ

पंचाल के अलावा इस पारी में ध्रुव रावल ने 35, अक्षर पटेल ने नाबाद 28, मनप्रीत जुनेजा ने 25 और सामित गोहेल ने 23 रनों का योगदान दिया।  ग्रुप-ए की तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद तमिलनाडु के लिए बाबा अपराजित और टी नटराजन ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि अश्विन क्रिस्ट, ऑशिक श्रीनिवास और विजय शंकर को एक-एक सफलता हासिल हुई। 

मुंबई टेस्ट मैच में कोहली एंड कंपनी के सामने इंग्लिश टीम ने रखी है ये खास चुनौती

इसके अलावा, रणजी ट्रॉफी की ग्रुप-ए की तालिका में शीर्ष पर काबिज मुंबई के खिलाफ नौवें चरण के मैच में बुधवार को पहले दिन अपनी पहली पारी में पंजाब ने चार विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में पंजाब ने अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक उदय कौल (86) और मनदीप सिंह (78) के अर्धशतकों की बदौलत 216 रन बनाए। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें