IPL 2025: राशिद खान ने 1 विकेट लेकर ही रच डाला इतिहास, जसप्रीत बुमराह का महारिकॉर्ड तोड़ डाला

Updated: Wed, Mar 26 2025 10:49 IST
IPL 2025: राशिद खान ने 1 विकेट लेकर ही रच डाला इतिहास, जसप्रीत बुमराह का महारिकॉर्ड तोड़ डाला
Image Source: AFP

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan 150 IPL Wickets) ने मंगलवार (25 मार्च) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। अपने चार ओवर के कोटे में राशिद ने 48 रन दिए और 1 विकेट हासिल किए। राशिद ने ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांश आर्य को अपना शिकार बनाया। 

इस एक विकेट के साथ ही राशिद ने आईफीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए।

तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड

राशिद आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 122 पारी में यह मुकाम हासिल किया है। राशिद ने इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 124 आईपीएल पारियों में 150 विकेट पूरे किए थे। 

ऐसा करने वाले दूसरे विदेशी स्पिनर

राशिद दूसरे विदेशी स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में 150 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ सुनील नारायण ने किया है, जिनके नाम फिलहाल 176 पारियों में 181 विकेट दर्ज हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाग पंजाब किंग्सन  5 विकेट के नुकसान रर 243 रन का विशाल स्कोर बनाया। 

पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में नाबाद 97 रनकी पारी खेली। इसके अलावा प्रियांस आर्य ने 47 रन औऱ शशांक सिंह ने 16 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए साईं सुदर्शन ने 74 रन, जोस बचलर ने 54 रन और शेरफेन रदरफोर्ड ने 46 रन की पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें