VIDEO: राशिद खान की जादूई गेंद पर बोल्ड हुए रिजवान, गुस्से में फेंक दिया बैट
PSL 2023: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मुल्तान सुल्तांस की टीम लगातात तीसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में पहुंच गई है। पीएसएल 2023 के क्वालिफायर मुकाबले में मुल्तान की टीम ने शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स को 84 रनों हरा दिया। हालांकि, इस मैच में मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश नजर आए।
लाहौर के स्पिनर राशिद खान की गेंद पर बोल्ड होने के बाद रिजवान का चेहरा लाल हो गया और खुद पर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने अपना बल्ला हवा में फेंक दिया। ये घटना मुल्तान की पारी के 13वें ओवर में देखने को मिली। जब राशिद खान के ओवर की आखिरी गेंद पर रिजवान ने हवाई शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से गेंद को मिस कर गए और गेंद स्टंप में घुस गई।
इस जादूई गेंद पर बोल्ड होने के बाद रिजवान का गुस्सा देखने लायक था और इसी गुस्से में उन्होंने अपना बल्ला ऊपर फेंक दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। आउट होने से पहले रिजवान ने 29 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 33 रन बनाए। राशिद खान ने इस मैच में अपने चार ओवर्स में सिर्फ 18 रन देकर 1 विकेट लिया। हालांकि, उनकी इस शानदार गेंदबाजी के बावजूद उनकी टीम ये मैच हार गई।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान की टीम ने 5 विकेट पर 160 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया था और जब लाहौर कलंदर्स की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पूरी टीम सिर्फ 76 रनों पर सिमट गई। लाहौर के लिए शर्म की बात ये रही कि उनका कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना पाया। ऐसे में हार मिलनी तो तय ही थी।