VIDEO अद्भुत- अविश्वसनीय- अकल्पनीय नजारा, अफगानिस्तान के राशिद खान की स्पिन गेंदबाजी ने किया ये खास कमाल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

16 नवंबर, बांग्लादेश (CRICKETNMORE)। राशिद खान इन दिनों कमाल करते जा रहे हैं। यही कारण है कि वो इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज के तौर पर मौजूद हैं। इसके अलावा अपनी गेंदबाजी से राशिद खान ना सिर्फ लगातार विकेट चटकाने में सफल रह रहे हैं बल्कि अपनी गेंदबाजी से विकेट तोड़ने का भी कमाल कर रहे हैं।

दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप    

यूं तो तेज गेंदबाजों की गेंद पर जब कोई बल्लेबाज बोल्ड होता है तो कभी- कभी हमने स्टंप टूटते हुए देखे होंगे लेकिन राशिद खान की स्पिन गेंद पर भी कुछ ऐसा ही हुआ है। 14 नवंबर को अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोमिलिया विक्टोरियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने विरोधी टीम के बल्लेबाज  दिलशान मुनावीरा को अपनी गुगली पर क्लिन बोल्ड कर दिया।

दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप    

लेकिन इस गुगली पर जब  दिलशान मुनावीरा बोल्ड हुए तो वहीं दूसरी ओर गेंद स्टंप पर लगी और टूट गई। इस दृश्य को देखकर हर कोई चकित रह गया कि कैसे कोई स्पिन गेंदबाज की गेंद पर स्टंप टूट सकता है। लेकिन राशिद खान ने अपनी आग उगलती स्पिन गेंदबाजी से ऐसा असंभव कारनामा कर दिखाया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें