W,W,W,W: राशिद खान ने बनाया अनोखा World Record, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने

Updated: Tue, Jun 25 2024 10:25 IST
Rashid Khan has become the fastest to 150 wickets in T20Is in 92 matches (Image Source: Google)

अफगानिस्तान के कप्तान और स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan 150 T20I Wickets) ने मंगलवार (25 जून)को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। राशिद ने अपने कोटे के चार ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने सौम्य सरकार, तौहीद हृदोय, महमादुल्लाह और रिशाद हुसैन को अपना शिकार बनाया।

इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही राशिद ने खास रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने टी-20 इंटनेशनल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ टिम साउदी ने यह कारनामा किया था, जिनके नाम 164 विकेट दर्ज हैं। इस मैच के बाद राशिद के 152 विकेट हो गए हैं।

हालांकि राशिद ने सबसे तेज 150 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सिर्फ 92 मैच में यह मुकाम हासिल किया। टिम साउदी ने 118 मैच में अपने 150 विकेट पूरे किए थे। 

Also Read: Live Score

इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार पारी में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस फॉर्मेट में नौंवी बार यह कारनामा किया है। राशिद इस लिस्ट में शाकिब अल हसन (8) को पीछे छोड़ा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें