WATCH: राशिद खान ने की MI के लिए स्पेशल तैयारी, Snake शॉट और Helicopter शॉट्स की कर दी बारिश
आईपीएल 2024 में अपना जलवा बिखेरने के लिए राशिद खान एक बार फिर से तैयार हैं। आज यानि 24 मार्च, 2024 के दिन गुजरात टाइटंस का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ होने वाला है और इस मैच से पहले राशिद खान स्पेशल तैयारी कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या के मुंबई में जाने के बाद राशिद खान, शुभमन गिल के डिप्टी होंगे।
दुनिया भर की विभिन्न लीगों में खेलने से प्राप्त टी-20 का अनुभव उन्हें गुजरात के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी बनाता है और वो ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी इस टीम को मैच जिताने का माद्दा रखते हैं और ये वो समय समय पर साबित भी कर चुके हैं और इस सीज़न में भी अगर राशिद खान बल्ले से धमाका कर दें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि वो इसके लिए दिल से मेहनत कर रहे हैं।
गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से राशिद खान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने पसंदीदा शॉट्स की प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं। फ़ुटेज में, राशिद को हेलीकॉप्टर शॉट्स, नो-लुक शॉट्स, स्नेक शॉट्स खेलते हुए देखा जा सकता है। ये वही शॉट्स हैं जिनके चलते राशिद खान ने अपनी अलग पहचान बनाई है और विरोधी टीमें ना सिर्फ उनकी गेंदबाजी से बल्कि उनकी बल्लेबाजी से भी डरने लग गई हैं।
Also Read: Live Score
गुजरात और मुंबई के बीच मैच में कई खिलाड़ियों पर निगाहें होंगी। एकतरफ पहली बार शुभमन गिल गुजरात की कप्तानी करते हुए दिखेंगे तो वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते दिखेंगे। मुंबई के पास एक मजबूत टी-20 टीम है, जिसमें रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी हैं, जो खेल का रुख पलटने में सक्षम हैं। ऐसे में एमआई के बल्लेबाजी आक्रमण को रोकने में राशिद की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। अगर मुंबई ने राशिद से पार पा लिया तो गुजरात की टीम के लिए राह मुश्किल हो सकती है।