VIDEO : 'वो रात मैं कभी नहीं भूलूंगा', राशिद खान ने किया खुलासा किस मैच ने बदली उनकी ज़िंदगी

Updated: Wed, May 26 2021 17:51 IST
Image Source: Google

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टार खिलाड़ी राशिद खान आईपीएल 2017 में पदार्पण के बाद से ही फ्रेंचाइजी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। राशिद, आज दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली लेग स्पिनरों में से एक है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान की कप्तानी भी की है और बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत भी दिलाई है।

अगर आईपीएल की बात की जाए, तो राशिद ने अपना एक अलग रुतबा बना लिया है और कोई भी बल्लेबाज़ उनके खिलाफ बड़े-बड़े शॉट खेलने से पहले कई बार सोचता है। हाल ही में हैदराबाद ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राशिद ने आईपीएल में अब तक का यादगार पल बताया है।

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में राशिद कहते हैं, “आईपीएल में मेरी बहुत सारी यादें हैं। SRH के लिए मेरा डेब्यू लेकिन सबसे अच्छी याद, मैं कभी नहीं भूल सकता कि ईडन गार्डन में केकेआर के खिलाफ मैच जहां मैंने 3 विकेट, 34 रन बनाए और एक रन आउट किया और हमने फाइनल के लिए भी क्वालीफाई किया। वह रात मेरे लिए यादगार रातों में से एक थी जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें